उत्तराखंड : कुमाऊं वासियों के लिए अच्छी खबर, लंबी दूरी की यह ट्रेन हुई शुरू

Uttarakhand News : भारतीय रेलवे की ओर से हल्द्वानी, काठगोदाम व आसपास क्षेत्र के रेल यात्रियों को एक और सौगात दी जा रही है। अब आपको पश्चिम बंगाल जाने के लिए स्पेशल ट्रेन की सुविधा मिलेगी। 27 मार्च से स्पेशल ट्रेन का संचालन काठगोदाम-ठाकुरनगर के बीच शुरू होगा।

गौरतलब है कि ट्रेन का संचालन पूरे कोविड-19 नियमों की पालना के साथ ही किया जाएगा। साथ ही आपको बता दें कि सामान्य श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्री अनारक्षित टिकट पर यात्रा कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  76वें वार्षिक निरंकारी संत समागम का भव्य आयोजन

काठगोदाम-ठाकुरनगर स्पेशल ट्रेन उन लोगों के लिए काफी राहत लेकर आएगी जिन्हें किसी ना किसी काम के लिए पश्चिम बंगाल जाना पड़ता है। साथ ही यहां के पर्यटकों को भी बंगाल घूमने जाने में ये ट्रेन मदद करेगी। अब 27 मार्च से इस स्पेशल ट्रेन का संचालन काठगोदाम से शुरू हो रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: शाबास भुला!भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र में हुआ पहाड़ के इस लाल का चयन,देवभमि हुई गौरवान्वित

जबकि 30 मार्च को ट्रेन की वापसी होगी। बता दें कि इस ट्रेन में एसएलआरडी के दो, साधारण द्वितीय श्रेणी के पांच तथा शयनयान श्रेणी के आठ कोच सहित कुल 15 कोच होंगे। समय सारणी के बारे में रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने विस्तार से जानकारी दी।

27 मार्च सुबह 10 बजे काठगोदाम से प्रस्थान-

10:19 बजे हल्द्वानी से प्रस्थान

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड-(बड़ी खबर) 31 मार्च को उत्तराखंड आएंगे गृह मंत्री अमित शाह, इस कार्यक्रम का करेंगे शुभारंभ

11:10 बजे लालकुआं

11:47 बजे किच्छा

12:10 बजे बरेली सिटी

01:02 बजे बरेली

शाम 05:10 बजे लखनऊ

रात 10:35 बजे गोरखपुर

28 मार्च रात 01: 45 बजे छपरा

सुबह 05:10 पर बरौनी

8:50 बजे कटिहार

9:40 बजे कुमेदपुर

10:42 बजे एकलाखी

11:25 बजे मालदा टाउन

दोपहर 01:22 बजे रामपुर हाट

02:37 बजे बोलपुर

शाम 4:00 बजे दानकुनी

6:20 बजे कोलकाता

रात 8:30 बजे ठाकुरनगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *