उत्तराखंड: देवभूमि के तरुण ने सबको दी दुगनी खुशी आईआईटी मुंबई और ऑस्ट्रेलिया यूनिवर्सिटी में हुआ चयन

पिथौरागढ़: राज्य के युवा अपनी होशियारी और प्रतिभा का उदाहरण मिसाल के रूप में पेश कर रहे हैं। पहाड़ की युवा शक्ति से प्रदेश का नाम लगातार रोशन हो रहा है। अब पिथौरागढ़ जिले के निवासी तरुण बिष्ट ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। तरुण का चयन मुंबई आईआईटी के साथ ऑस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटी के लिए हो गया है। जो कि अपने आप में बहुत बड़ी बात है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- (बड़ी खबर) यहां शहर तक पहुंचा गुलदार, कुत्ते को उठा ले गया

तरुण बिष्ट मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले के रहने वाले हैं। तरुण ने कुमाऊं विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले डीएसबी परिसर नैनीताल से कंप्यूटर विज्ञान की पढ़ाई की है। तरुण की शुरुआती शिक्षा पिथौरागढ़ से हुई। पिथौरागढ़ से ही 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उन्होंने डीएसबी परिसर नैनीताल से बीएससी और एमएससी की डिग्री प्राप्त की।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून -(बड़ी खबर) खनन विभाग ने दी जानकारी, निजी हाथों में नहीं है कोई खनन को देने की तैयारी

बता दें कि एमएससी करने के दौरान तरुण बिष्ट को सर्वोच्च अंक लाने के लिए स्वर्ण पदक भी मिला था। तरुण ने 2020 में यूजीसी नेट तथा 2021 में ही यूजीसी नेट जेआरएफ तथा गेट की परीक्षा भी पास की थी। अब तरुण का चयन आईआईटी मुंबई में हुआ है। इतना ही नहीं इसके साथ ही तरुण का चयन ऑस्ट्रेलिया की मोनाश यूनिवर्सिटी के लिए भी हो गया है। इस उपलब्धि से उनके पिता कैलाश बिष्ट और माता रेखा बिष्ट काफी प्रभावित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *