उत्तराखंड: यहां पीसीएस की परीक्षा देने निकल पड़े दो नौजवान ! हो सकती थी कोई बड़ी अनहोनी !

एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा जो कि मायली क्षेत्र का बताया जा रहा है ,भारी बारिश की चेतावनी के चलते जहां चार धाम यात्रा तक स्थगित कर दी गई ,जहां भारी बारिश में छात्रों को जान जोखिम में डालकर परीक्षा देने जाना पड़ा।ये वीडियो भी उफनती नदी पार करके पीसीएस परीक्षा देने जा रहे नौ जवानों का बताया जा रहा है।
आफत की बारिश के बीच परीक्षा देने जाते हुए युवाओं का वीडियो वायरल⤵️
जानकारी के मुताबिक वीडियो मयाली और बधानी ताल मोटर मार्ग पर मुन्याघर और पौंठी के बीच का बताया जा रहा है जहां पुल बह गया है। आपको बता दें कि आज विभिन्न केंद्रों पर पीसीएस परीक्षा भी आयोजित है।