उत्तराखंड:भाई वाह ! पहाड़ का एक और लाल एनडीए में हुआ चयनित बधाई तो बनती है

Uttarakhand News: पहाड़ के बच्चों में देश प्रेम की अलग की भावना होती है। उत्तराखंड के हर परिवार का एक सदस्य भारतीय सेना में सेवा देता है ये कहावत है। उत्तराखंड के बच्चे देश की बड़ी प्रतियोगिता को क्लियर करके भी भारतीय सेना में एंट्री पा रहे हैं। उनकी सफलता की कहानी हजारों युवाओं को प्रेरित करती है। आज हम डीडीहाट के गर्खा निवासी सिद्धांत पोखरिया की SUCCESS स्टोरी के बारे में आपकों बताएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:देवभूमि के इस युवा के जबरा फैन बन गए मोदी जी ,जम कर करी तारीफ

सिद्धांत पोखरिया का का एनडीए में चयन हुआ है। उनके चयन के बाद परिवार काफी खुश है और भावुक भी है।सिद्धांत के पिता स्व. देवेंद्र पोखरिया केएमवीएन में राफ्टिंग गाइड थे, जिनका तीन वर्ष पूर्व निधन हो गया था। वहीं उनके दादा भी भारतीय सेना का हिस्सा रह चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  यूके न्यूज:सुलझ गई राजा की मौत की गुत्थी! पत्नी सनम निकली मास्टरमाइंड, इस तरह रची पति की हत्या की साजिश!

मौजूदा वक्त में उनका परिवार खटीमा में रहता है। उनकी माता हिमानी पोखरिया स्वास्थ्य विभाग लोहाघाट में तैनात हैं। सिद्धांत ने अपने कामयाबी का श्रेय मां को ही दिया है। उन्होंने कहा कि मां ने उन्हें यहां तक पहुंचाने में बेहद संघर्ष किया है। सिद्धांत बचपन से ही मेधावी छात्र रहे हैं और परिवार को उम्मीद है कि वह एनडीए में भी इसी तरह अपनी पहचान बनाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  यहां कलयुगी बाप ने अपने ही बेटे को उतारा मौत के घाट! बेहद दुखद !

यूके पॉजिटिव न्यूज़ की ओर से सिद्धांत और उनके परिजनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *