उत्तराखण्ड: पवनदीप संग रंग गयीं पहाड़ के रंग में अरुनिता, जानिए कैसे

Uttrakhand News : इंडियन आइडल के मंच से समूचे देश विदेश में देवभूमि उत्तराखंड का नाम रोशन करने वाले पवनदीप राजन इन दिनों अपनी दोस्त अरूणिता कांजीलाल के साथ पहाड़ की हसीन वादियों का लुत्फ उठा रहे हैं। बता दें कि बीते दिनों केदारनाथ धाम के दर्शन करने के बाद दोनों बीते गुरुवार को हल्द्वानी पहुंचे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड :भई वाह। हल्द्वानी के इस स्कूल के छात्रों ने किए अपने नाम कई पदक,

जहां वह लोकगायक गोविंद एवं लोकगायिका खुशी जोशी के घर भी ग‌ए। सबसे खास बात तो यह है कि लोकगायिका खुशी की फरमाइश पर अरूणिता ने पवनदीप राजन के साथ सुप्रसिद्ध पहाड़ी गीत (Pawandeep Arunita Pahari Song) “प्यारी जन्मभूमि भूमि मेरो पहाड़” के बोल भी गुनगुनाए। जिसे सुनकर वहां मौजूद लोकगायक गोविंद दिगारी, लोकगायिका खुशी जोशी सहित अन्य तमाम लोग फूले नहीं समाए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: धामी ने साधा कांग्रेस पे निशाना, पढ़िए पूरी खबर!

अरूणिता के मधुर स्वर और पवनदीप के साथ ने इस पहाड़ी गीत ” प्यारी जन्मभूमि मेरो पहाड़ा” में मानो जैसे चार चांद लगा दिए ।इतनी खूबसूरती और सादगी के साथ और अरुनिता ने इस गीत को गाया की वहां पर मौजूद सभी लोग खुशी से झूम उठे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *