Uttarakhand: यहां पत्थरबाजी करने वाले 5 उपद्रवी गिरफ्तार!

पत्थरबाजी करने वाले 5 उपद्रवी गिरफ्तार, मंगलौर में काजी निजामुद्दीन के विजय जुलूस में मचाया था उत्पात।

मंगलौर विधानसभा का उपचुनाव जीतने के बाद नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन के समर्थकों ने विजय जुलूस निकाला. इस दौरान विधायक के समर्थकों ने दूसरी पार्टी के समर्थकों के मकान पर पत्थरबाजी की. साथ ही अभद्र व्यवहार भी किया. अब इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस की ओर से इस मामले में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- के के पांडेय को मिलेगा प्रिंसिपल ऑफ द ईयर अवार्ड, बधाई

बता दें कि मंगलौर विधानसभा के उपचुनाव का परिणाम आने के बाद कांग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन के समर्थकों ने जीत की खुशी में मंगलौर में बिना अनुमति विजय जुलूस निकाला था. विजय जुलूस निकालने के दौरान जुलूस में शामिल कुछ उपद्रवियों ने दूसरी पार्टी के समर्थकों के मकानों पर पत्थर बरसा दिए. इसके साथ ही उपद्रवियों ने पुलिस के साथ भी अभ्रद्र व्यवहार किया. इस मामले में पुलिस ने संगीता, एसआई नवीन नेगी और नौशाद की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने घटना में शामिल सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और क्षेत्र में दोबारा से अमन चैन/शांति व सौहार्द बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए. एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, सीओ मंगलौर विवेक कुमार को मामले में सबूतों के आधार पर कार्रवाई करने को कहा. जिसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया.

यह भी पढ़ें 👉  कलस्टर स्कूल गठन को प्रत्येक जिले में होगी बैठकः डॉ. धन सिंह रावत

पुलिस की टीम ने आरोपियों की पहचान के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हुई विडियो और मैनुअल तरीके से उपद्रव में शामिल लोगों की पहचान की. जिसके तहत पुलिस ने पांच आरोपियों जुऐब पुत्र इरफान, शुऐब पुत्र अबरार, दिलनवाज पुत्र इरफान निवासी मोहल्ला मिर्दगान, मंगलौर, साकिब पुत्र कामिल, सनाउल्लाह पुत्र शमशाद निवासी सराय अजीज, मंगलौर को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस नियमानुसार कार्रवाई कर रही है।