यूके न्यूज: इंदौर कपल राजा की मौत सोनम की गुमशुदगी में अब एक नया मोड !

इंदौर के कपल राजा और सोनम की गुमशुदगी में अब और भी रहस्य गहरा हो गया है आप सब को बता दें कि 23 मई को सोनम और राजा दोनों के मेघालय से लापता होने के बाद 2 जून को राजा का शव एक गहरी खाई में बहुत ढूंढने के बाद मिला लेकिन पत्नी सोनम अभी भी लापता है ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- पहाड़ के पवनदीप को मिली एक और जिम्मेदारी, राज्य निर्वाचन आयोग ने बनाया....

अब इस केस में वहां के एक लोकल टूरिस्ट गाइड के बयान से नया मोड़ आ गया है । वहां के लोकल गाइड जिसका नाम अल्बर्ट पीडी है उसके मुताबिक उस दिन सोनम और राजा के साथ 3 और लोग भी थे और तीन पुरुष ही थे और ये भी उस दिन ट्रैकिंग पे निकले थे । सब ने मिलकर 3,000 सीढ़ियां पार की थी और चारों पुरुष आगे चल रहे थे जबकि सोनम पीछे थी । इतना ही नहीं वो आपस में हिंदी भाषा का प्रयोग बातचीत के लिए कर रहे थे । अल्बर्ड उनकी बात समझ नहीं पाया क्यों कि उसे खासी और अंग्रेजी भाषा का ही ज्ञान था ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- डांसप्लस 6 में नजर आएगी देव भूमि की बेटी, पहाड़ में खुशी की लहर

अल्बर्ड ने बताया कि उसने 22 मई को सोनम और राजा को अपनी गाइड सर्विस भी ऑफर की थी लेकिन उन्होंने ये कह कर मना कर दिया कि उन्होंने bahwansi नाम के एक दूसरे गाइड को हायर के लिया है ।।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: खुशखबरी! यहां आई भर्ती, बड़ी खबर !