हल्द्वानी के दो होनहार खिलाड़ियों का हुआ कूच बिहार ट्रॉफी में चयन

हल्द्वानी- कूच बिहार ट्रॉफी के लिए उत्तराखंड टीम ( Uttarakhand cricket team) का चयन हो गया है। सीएयू ने अंडर-19 टीम की सूची जारी कर दी है, जिसमें 20 खिलाड़ियों को जगह दी गई है। हल्द्वानी के युवा खिलाड़ियों का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। शहर के रहने वाले दिव्यम रावत ( Divyam Rawat) और आरुष मेलकानी ( Arush Melkani) कूच बिहार ट्रॉफी में टीम का हिस्सा होंगे। दोनों खिलाड़ी उत्तराखंड के लिए अंडर-16 ( Under 16 cricket team) में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। बता दें कि टूर्नामेंट का आगाज 29 नवंबर से होगा।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand Weather Alert- मानसून की विदाई से पहले भारी वर्षा के आसार

कूच बिहार ट्रॉफी के लिए उत्तराखंड टीम इस प्रकार है
दिव्यम रावत
अकसर खान
पूरवांश ध्रुव
शुभांग शर्मा
वंशज चौहान
यश शुक्ला
अंकित मलिक
अभिंदय भट्टनागर
कार्तिक भट्ट
लिंकन
अनमोल साह- कप्तान
आरुष मेलकानी
अनीकेत राहल
रक्षित रोही
सत्यम बालियान- उपकप्तान
सुहेल खान
ध्रुव प्रताप सिंह
श्रेय सिंह
अर्पित सिंह
नमन मिंग्वाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *