हल्द्वानी- हल्दूचौड़ के लोक गायक अभय उपाध्याय का नया पहाड़ी गीत लांच, दर्शको से मिल रही वाहवाही, आप भी सुने

Haldwani News- उत्तराखंड में लोक संस्कृति और लोक कला को आगे बढ़ाने के लिए अब युवा आगे आने लगे हैं अपनी संस्कृति को जन जन तक पहुंचाने का सिलसिला हल्दूचौड़ क्षेत्र के युवा उभरते हुए गायक अभय उपाध्याय ने भी शुरू किया है एल एस एंटरटेनमेंट यूट्यूब चैनल में उनका नया गीत लांच हुआ है। इस गीत को उनके खुद के डीके रिकॉर्डिंग स्टूडियो में रिकॉर्ड किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- नैनीताल जिले में स्कूल कॉलेजों के 100 मीटर के दायरे में तंबाकू गुटखा प्रतिबंध

युवा उभरते हुए लोक गायक अभय उपाध्याय ने बताया कि “बुड है गई जवाना” उनका यह नया गीत कृष्ण कोतवाल ने लिखा है जबकि जाने-माने म्यूजिक डायरेक्टर चंदन द्वारा इसमें म्यूजिक दिया गया है अब तक अभय उपाध्याय के एलएस एंटरटेनमेंट यूट्यूब चैनल में 5 गीत रिकॉर्ड हो चुके हैं। यह नया गीत भी लांच होने के साथ ही दर्शकों की वाहवाही बटोर रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: जिले की 6 बेटियों का अंडर-19 क्रिकेट टीम में चयन, दीजिए इनको बधाई ,,, किया है नाम रोशन

अब तक कई गीत गाकर दर्शकों के दिल में अपनी जगह बना चुके लोक गायक अभय उपाध्याय का कहना है कि उत्तराखंड की लोक संस्कृति को आगे ले जाना उनका पहला उद्देश्य है लिहाजा समय-समय पर वह अपने गीत दर्शकों के बीच में लेकर आते हैं इस बार उन्होंने बुड हैगई जवाना गीत गा कर दर्शकों के बीच लांच किया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड :"असंभव भी है सम्भव" पहाड़ के इस युवा ने सच कर दी ये बात "

YouTube player

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *