उत्तराखंड: यहां अलकनंदा में जा समाई थार! 5 की मौत !

देवभूमि उत्तराखंड से एक बहुत ही बुरी खबर सामने आई है यहां
देवप्रयाग और श्रीनगर के बीच कल अलकनंदा नदी में सुनील गुसाई जी की थार कार अनियंत्रित होकर सीधा अलकनंदा नदी में समा गयी और इस दर्दनाक घटना में उनके परिवार के सभी सदस्यों की मौत हो गयी । थार में कुल 6 लोग थे जिसमें से 5 की मौक़े पर ही मौत हो गई! एक महिला को बचा लिया गया है ।
सूत्रों के मुताबिक सुनील गुसाई गोचर के रहने वाले थे जो वर्तमान में फ़रीदाबाद में रहते थे,और अपने परिवार के साथ किसी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे
यूके पोजिटिव न्यूज की और से मृतकों को हार्दिक श्रद्धांजलि.