हल्द्वानी- पंजाब एंड सिंध बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर पद पर हल्द्वानी के मुकुल का चयन, बचपन से मेहनत ने दिलाई कामयाबी

हल्द्वानी- कड़ी मेहनत इंसान को कामयाबी की ओर ले जाती है इसका उदाहरण बने हैं पंजाब एंड सिंध बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद पर चयनित हुए हल्द्वानी के मुकुल चिलवाल, जिन्होंने बचपन से ही पढ़ाई में एकाग्रता दिखाते हुए अपना नाम रोशन किया मूल रूप से अल्मोड़ा के रहने वाले मुकुल अपनी मेहनत और लगन से पंजाब और सिंध बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद पर चयनित हो गए हैं उनकी इस उपलब्धि से न सिर्फ परिवार में खुशी का माहौल है बल्कि उनके दोस्त और आसपास के लोग उन्हें बधाइयां दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून - इनसे नहीं लिया जाएगा हाउस टैक्स, हुई घोषणा

मुकुल के पिता इंद्र सिंह चिलवाल और माता सुशीला चिलवाल और भाई सुनील हैं जो कि मूल रूप से गांव पठूरा गोविंदपुर अल्मोड़ा के रहने वाले हैं और वर्तमान में हल्द्वानी की पीली कोठी फेज टू में रहते हैं। प्राथमिक शिक्षा आर्मी पब्लिक स्कूल से पूरी करने के बाद मुकुल ने दसवीं क्लास में डीएवी कोटद्वार में 83 फ़ीसदी अंकों के साथ जिले में टॉप 20 में अपना स्थान बनाया जिसके बाद इंटरमीडिएट आर्यमन विक्रम बिरला हल्द्वानी से किया और डी आई टी देहरादून से बीटेक करने के बाद उन्होंने कैट की परीक्षा दी लेकिन उन्होंने अपना फोकस एमबीए पर किया भीमताल डीएमएस से एमबीए करने के साथ ही उन्होंने कुमाऊं विश्वविद्यालय में पहला स्थान प्राप्त किया और गवर्नर से गोल्ड मेडल प्राप्त कर अपने मेहनत का लोहा मनवाया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: देवभूमि के इस एसओ को मिलेगा सराहनीय सेवा सम्मान पदक, दीजिये बधाई

इसके बाद मुकुल का कैरियर का संघर्ष शुरू हुआ जहां उन्होंने नोएडा सहित कई कंपनियों में काम किया साथ ही खाली समय पर कंपटीशन की तैयारी करते रहे आखिरकार उन्हें पंजाब एंड सिंद बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद पर नौकरी पाने में सफलता मिली जिसके बाद से ही मुकुल के दोस्त और परिवार के लोग उनकी इस सफलता को लेकर काफी प्रसन्न है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *