उत्तराखंड: नाम बदलने पर सियासत- कांग्रेस भाजपा के बीच हुआ सियासी माहौल गर्म!

उत्तराखंड में धामी सरकार द्वारा चौक चौराहा और सड़कों के नाम बदलने का मुद्दा राजनीतिक रूप ले चुका है। कांग्रेस जहां एक और इसे धर्म विशेष की राजनीति करार दे रही है तो वहीं भाजपा कांग्रेस को उसके पिछले लिए गए फैसलों के नाम गिनवा रही है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन महरा ने कहा जो राज्य आंदोलन में शहीद हुए है उनके नाम पर क्यू नहीं जगह के नाम रखे गए है। कहा की उत्तराखंड से खनन का मुद्दा आम आदमी के जहन से दूर हो जाए इसलिए एक नया शिगूफा लेकर आए हैं। भाजपा को आम जन मानश की दिक्कत परेशानियों से कोई सरोकार नहीं है उनका सिर्फ ध्यान धर्म विशेष की राजनीति करने का है, और इसीलिए एक विशेष धर्म के नाम से वह अब परहेज कर रहे हैं।
वहीं भाजपा के दर्जा धारी मंत्री ज्योति प्रदेश गेरौला ने भी कांग्रेस को उनके पिछले दिनों की याद दिलाई है और आरोप लगाया कि कांग्रेस ने तो तहसील चौक का नाम वीर हामिद के नाम से रख दिया था उसके अलावा कई अन्य स्थलों का नाम भी उन्होंने मुस्लिम धर्म विशेष के नाम से रखा ऐसे में उत्तराखंड में एक नई जंग छिड़ गई है जिसको लेकर राजनीतिक सरगर्मियां भी बढ़ गई है।