उत्तराखंड: देवभूमि में हुआ चमत्कार! मिला बर्फ का शिवलिंग, लोग इस स्थान को कह रहे छोटा अमरनाथ!

यूं तो उत्तराखंड को देवताओं की भूमि के नाम से सदियों से जाना जाता रहा है, इसे देवभूमि कहा गया है। देवभूमि से ऐसी ही चौंकाने वाली एक और आस्था से भरी हुई चमत्कारी घटना सामने आई है। दरअसल यहां अमरनाथ की गुफा में स्थित बर्फ से बने शिवलिंग की ही तरह एक शिवलिंग मिला है। आपको बता दें कि बर्फ से बने शिवलिंग को हिमलिंग भी कहा जाता है। सूत्रों के अनुसार, एसडीआरएफ (स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स) की टीम को नेलांग घाटी क्षेत्र में पर्वतारोहण के दौरान यह हिमलिंग दिखा। इसके करीब ही नंदी जैसी आकृति पाए जाने की बात भी कही जा रही है।
आप को बता दे कि जैसे ही यह हिमलिंग लोगों की नजर में आया तो तुरंत उत्तराखंड सरकार को सूचित किया गया। अमरनाथ जैसी इस हिमलिंग की सूचना एसडीएफ की टीम ने उत्तराखंड सरकार को दी है। अब उत्तराखंड सरकार यह तय करेगी कि उत्तराखंड में भी अमरनाथ जैसे हिमलिंग के दर्शन संभव हो पाएंगे कि नहीं ? स्थानीय लोग जब से इस बात से अवगत हुए हैं कि यहां हिमलिंग मिला है तो तब से उस स्थान को स्थानीय लोगों ने छोटा अमरनाथ पुकारना शुरू कर दिया है ।आपको बता दे की निलंग घाटी उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में स्थित है और यह स्थान भारत – चीन सीमा के पास है।
यदि आप दर्शन के इच्छुक है तो ऐसे पहुंच सकते हैं यहां तक –
यदि आप इस हिमलिंग के दर्शन के लिए उत्सुक है तो आपको इसके लिए कई दुर्गम रास्तों से गुजरना पढ़ सकता है । इसे देखने के लिए सर्वप्रथम आपको गंगोत्री से पहले लंका पुल के पास से निलंग घाटी के रास्ते पर जाना होगा । यहां से ही नीलापानी के रास्ते आप इस हिमलिंग के दर्शन करने के लिए पहुंच सकते हैं,
यदि बात करें इस ट्रैक की तो लगभग 4: 30 किलोमीटर लंबा है और चलते-चलते रास्तों में आपको प्रकृति के खूबसूरत नजारे भी देखने को मिलेंगे। इस रास्ते में आपको पर्वती कुंड भी देखने को मिलेगा यदि बात करें शिवलिंग की ऊंचाई की तो है लगभग 4300 मी बताई जा रही है।