जगमोहन दिगारी के लिखे इस गीत को आवाज दी है शिवानी ने, सुनिए म्यारा भिना नया पहाड़ी DJ सांग

Haldwani News- उत्तराखंडी संगीत दिन प्रतिदिन युवाओं के दिलों में जगह बनाते जा रहा है यही वजह है कि अब युवा भी पहाड़ी संगीत की ओर रुख कर रहे हैं ऐसे ही उत्तराखंड की पहाड़ी लोक गायिका शिवानी (SHIVANI SAUN) ने जगमोहन दिगारी द्वारा लिखे गीत को अपनी सुंदर आवाज दी है और एसएस म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर इस गीत को रिलीज किया गया है जिसे लोग बेहद पसंद कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- (बड़ी खबर) नैनीताल में ऐसे बनेगा पैराग्लाइडिंग का हब

मूलरूप से पिथौरागढ़ के सौन पट्टी बुडलगांव निवासी शिवानी सौन (SHIVANI SAUN) अपने माता-पिता के साथ मुंबई में रहती है। वह पिछले सात सालों से कुमाऊं के संगीत को आगे बढ़ाने में जुटी है। अभी तक शिवानी के पांच गीत आ चुके हैं। जिनमें कौसानी बाजार, तेरो इंतजार सहित कई गीत है। अब उनका म्यारा भिना कुमाऊंनी गीत रिलीज हुआ है। जिसे लोग खूब पसंद कर रहे है। इस गीत को उत्तराखंड के लोकगाययक फौजी जगमोहन दिगारी ने लिखा है जबकि संगीत विक्की जुयाल ने दिया है। यह गीत एसएसस म्यूजिक से रिलीज हुआ है। शिवानी का यह गीत एक बार फिर लोगों को भा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून -(बड़ी खबर) इन तीन अधिकारियों को भेजा गया उत्तरकाशी
YouTube player

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *