बॉलीवुड में उत्तराखंड का नाम रोशन कर रहे सुमित घिल्डियाल, अब तक कर चुके हैं कई अवार्ड अपने नाम

माया नगरी मुंबई जाकर उत्तराखंड का नाम अब तक कई युवाओं ने रोशन किया है । कई नामी कलाकार भी उत्तराखंड ने बॉलीवुड को दिए हैं । ऐसे ही उभरते हुए युवाओं में उत्तराखंड से सुमित घिल्डियाल का नाम भी है जो अपनी लेखन की क्षमता से बहुत कम उम्र में बॉलीवुड में अपनी छाप छोड़ चुके हैं। मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल के गांव टडोली ब्लॉक नैनीडांडा के रहने वाले सुमित घिल्डियाल क्रिएटिव डायरेक्टर और स्क्रीन राइटर के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से ओलंपिक वर्ल्ड समर गेम्स के खिलाड़ियों और कोच ने की भेंट

पिछले 8 सालों से पहाड़ से निकल कर माया नगरी मुंबई में काम कर रहे सुमित वर्ष 2017 में सबसे छोटी उम्र में क्रिएटिव डायरेक्टर युवा का राष्ट्रीय खिताब भी अपने नाम कर चुके हैं। बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्मों के अलावा कई शॉर्ट फिल्म और टीवी विज्ञापन के लिए वह काम कर चुके हैं। पहाड़ के सुमित घिल्डियाल अब तक 75 से अधिक राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय अवार्ड अपने नाम कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- हर कदम पर खिलाडियों के साथ खड़ी है राज्य सरकार: मुख्यमंत्री धामी

बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्मों में काम कर रहे सुमित ने बताया कि दोनों फिल्में 2022 में रिलीज होंगी इसके अलावा उनकी दो शार्ट फिल्म भी जल्द आने वाली है जिसमें एक फिल्म उत्तराखंड के मसूरी के इर्द-गिर्द घूमती नजर आएगी पहाड़ से विशेष लगाव रखने वाले सुमित का कहना है कि वह ऋषिकेश के पास ही अपने सपनों का आशियाना बनाने की सोच रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *