उत्तराखंड के इस इलाके में नजर आई उड़ने वाली गिलहरी, खासियत जानकर हो जाएंगे हैरान

Ranikhet News-उत्तराखंड के रानीखेत इलाके में स्थित एक नर्सरी में सुरई के पेड़ पर दुर्लभ प्रजाति की उड़ने वाली गिलहरी वन विभाग के कैमरा ट्रैप में कैद हुई है। रानीखेत स्थित कालिका नर्सरी में वन विभाग ने गिलहरी का घोंसला देख आसपास 6 कैमरा ट्रैप लगाए थे जिनमें 15 अगस्त की रात को हौसले से निकलते ही गिलहरी की कई फोटो कैमरे में कैद हो गई जिसके बाद यह जानकारी मिली किया बेहद दुर्लभ प्रजाति की उड़ने वाली कश्मीरी गिलहरी है जिसे फ्लाइंग स्क्विरल कहते हैं।Flying squirrel location

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- (बड़ी खबर) केंद्रीय वित्तमंत्री से मिले CM धामी, 1774 की डिमांड

देशभर में दुर्लभ स्थिति में पहुंच चुकी स्मॉल कश्मीरी फ्लाइंग स्क्विरल यानी उड़ने वाली गिलहरी वन अनुसंधान की टीम ने अपने कैमरे में कैद की है सबसे पहले जंगल में शोध के दौरान जूनियर रिसर्च फेलो ज्योति प्रकाश जोशी की नजर इस गिलहरी पर पड़ी इससे पूर्व 1997 में रानीखेत में ही इसे देखे जाने का दावा किया गया था यह गिलहरी अन्य गिलहरियों की अपेक्षा में काफी छोटी होती है कश्मीर के अलावा यह शिमला में भी दिखाई दी है लेकिन फोटो प्रमाण नहीं होने के कारण विभाग इसे रिकॉर्ड में शामिल नहीं कर सका था Flying squirrel location

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: गरीब कन्याओं की मसीहा बनी हरि: शरणम संस्था, 111 गरीब कन्याओं का करवाएगी विवाह

मुख्य वन संरक्षक अनुसंधान संजीव चतुर्वेदी के मुताबिक रानीखेत में कश्मीरी उड़न गिलहरी का आशियाना मिला है जिससे वन अनुसंधान के रिसर्च को और मजबूती मिलेगी आमतौर पर यह उचाई वाले इलाकों में ही मिलती है कश्मीर पश्चिमी हिमालय का हिस्सा रहा है और रानीखेत समेत पूरा कुमाऊं पूर्वी हिमालय का अंतिम छोर माना जाता है लिहाजा यह एक शुभ संकेत है। Flying squirrel location

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *