हल्द्वानी : हल्द्वानी के गौरव ने मचाया धमाल यूट्यूब पर

Haldwani news : उभरते हुए गायक गौरव चंदोला इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं । गौरव चंदोला हल्द्वानी के रहने वाले हैं ।हाल ही में गौरव ने एक गाना यूट्यूब पर “रोज रोज आंखों तले “गाकर अपलोड किया तो इस गाने ने चारों तरफ से गौरव की वाह वाह कर दी । उभरते हुए गायक गौरव चंदोला ने लखनऊ के भातखंडे विद्यापीठ से गायन से संगीत विशारद की पढ़ाई की है। गौरव के पिता स्वर्गीय प्रकाश चंद्र चंदोला जी अब इस दुनिया में नहीं है। उनके पुत्र गौरव ने लंबे समय से कई लाइव शो और आर्केस्ट्रा प्रोग्राम किए है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: मौसम अलर्ट हैं कहाँ- कहाँ ! पढ़िए पूरी खबर !

हाल ही में गौरव ने रोज रोज आंखों तले गाना गाकर यूट्यूब पर उसे लॉन्च किया है क्लासिकल सहित बॉलीवुड के गाने के अलावा गौरव पियानो बजाने में भी काम उस्ताद नहीं। वर्तमान में गौरव संजय गोस्वामी इंस्पिरेशन स्कूल में संगीत अध्यापक के पद पर कार्यरत है ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : यहां अपनी ही चाची से शादी कर बैठा युवक! कलयुगी रिश्ते!

गौरव को बचपन से ही गायन से विशेष लगाव रहा । जब वे 8 वर्ष के थे तब से ही उन्हें गीत संगीत का शौक हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड – गजब का तस्कर, ससुराल में करता था भांग की खेती, ANTF ने ढाई किलो चरस के साथ पकड़ा

गौरव अपने भविष्य की प्लानिंग को बताते हुए कहते हैं कि अभी उन्हें गीत संगीत के क्षेत्र में बहुत आगे तक जाना है ,अपना बहुत नाम कमाना है। गौरव संगीत में गायिका लता मंगेशकर अरिजीत सिंह सोनू निगम मोहम्मद रफी को अपना आदर्श मानते है।

YouTube player

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *