हल्द्वानी-(बड़ी खबर) जल्द बनेगा जमरानी बांध, सामने आई बड़ी अपडेट

जमरानी बांध परियोजना हेतु पी ० एम ० के ० एस ० वाई ० के अन्तर्गत पी ० आई ० बी ० से स्वीकृति जल्द धरातल में स्वरूप लेगा जमरानी बांध

हल्द्वानी- केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट के अथक प्रयासों से बहुउद्देशीय जमरानी बांध परियोजना के निर्माण अब ज्यादा दूर नहीं है। जैसा की आपको विदित है कि उत्तराखण्ड राज्य के जनपद नैनीताल में काठगोदाम से 10 किलोमीटर अपस्ट्रीम में गौला नदी पर जमरानी बाँध ( 150.6 मीटर ऊंचाई ) का निर्माण प्रस्तावित है । परियोजना से 1,50,000 हेक्टेयर कृषि योग्य क्षेत्र सिंचाई सुविधा से लाभान्वित होगा , साथ ही हल्द्वानी शहर को वार्षिक 42 एमसीएम पेयजल उपलब्ध कराए जाने तथा 63 • मिलियन यूनिट जल विद्युत उत्पादन का प्रावधान है ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- बलात्कारी हत्यारा, लाश को भी नहीं छोड़ा

श्री अजय भट्ट जी , सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री द्वारा अवगत कराया गया कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना ( वृहद एवं मध्यम ) के अन्तर्गत जमरानी बांध परियोजना के वित्त पोषण हेतु निवेश स्वीकृति एवं स्क्रीनिंग कमेटी जल शक्ति मंत्रालय द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई थी । उक्त स्वीकृतियों के उपरान्त Public Investment Board वित्तीय मंत्रालय भारत सरकार को वित्तीय स्वीकृति हेतु जल शक्ति मंत्रालय द्वारा प्रस्ताव प्रेषित किया गया । प्रस्ताव पर वित्त मंत्रालय द्वारा दिनांक 07.03.2023 को आयोजित पी ० आई ० बी ० की बैठक में सहमति व्यक्त की गई । शीघ्र ही वित्तीय स्वीकृति हेतु प्रस्ताव को मा ० केबिनेट से स्वीकृत कराया जायेगा । उक्त स्वीकृति के उपरान्त आगामी वित्तीय वर्ष में निर्माण कार्य प्रारंभ होना अवश्यंभावी है ।

श्री भट्ट द्वारा अवगत कराया गया कि भारत सरकार द्वारा रू 0 1730.20 करोड़ की स्वीकृति पी ० एम ० के ० एस ० वाई 0 में 90 ( केन्द्रांश ) : 10 ( राज्यांश ) के अन्तर्गत प्रदान किया जाना प्रस्तावित है शेष धनराशि का वहन संयुक्त रूप उत्तराखण्ड एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एम ० ओ ० यू ० के अनुसार किया जायेगा । श्री भट्ट ने बताया कि जमरानी बांध परियोजना से प्रभावित 351.55 हेक्टेयर वन भूमि सिंचाई विभाग को हस्तांतरित करने हेतु वन भूमि स्टेज -11 अंतिम स्वीकृति पर्यावरण , वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय , भारत सरकार द्वारा माह जनवरी , 2023 में प्रदान कर दी गयी है , जिससे प्रस्तावित बांध निर्माण की राह और आसान होगी तथा प्राग फार्म की प्रस्तावित 300 एकड भूमि शीघ्र ही सिंचाई विभाग को हस्तांतरित किये जाने हेतु प्रयास किया जायेगा ।

यह भी पढ़ें 👉  Welldone बच्चो! पंतनगर के इन छात्रों पर सबको है नाज, जानिए किस बड़ी कंपनी में हुए चयनित ,और कितना मिलेगा पैकेज

श्री भट्ट ने उम्मीद की है कि मा ० प्रधानमंत्री जी के आशीर्वाद से अब जमरानी बांध परियोजना की स्वीकृति मा ० केबिनेट द्वारा शीघ्र ही मिल जायेगी , जिसके पश्चात् धरातल पर बाँध निर्माण एवं पुनर्वास कार्य शुरू होगा । केंद्रीय मंत्री श्री भट्ट ने जमरानी बांध निर्माण के मार्ग प्रशस्त करने हेतु देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय जल संसाधन मंत्री व केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी जी का आभार जताया है। श्री भट्ट ने कहा कि जमरानी बांध की सभी प्रोसेस को पूरा कर लिया गया है अब केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में होने वाली बैठक में इसे हरी झंडी मिलेगी। और उन्हें उम्मीद है कि जल्द जमरानी का काम धरातल में शुरू हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *