हल्द्वानी-(बड़ी खबर) सिंगल विंडो से 78 लोगो को रोजगार के लिए 26 करोड़ के 9 आवेदन में सहमति

हल्द्वानी -एकल खिड़की अनुज्ञापन अधिनियम-2022 के अन्तर्गत जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में सिंगल विन्डो पोर्टल की जिला प्राधिकृत समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें निवेशकों के 26.16 करोड़ से 78 रोजगार प्रदान करने वाली 9 आवेदनों के प्रस्तावों को सैद्धान्तिक सहमति प्रदान की गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड – शादी में जा रहे रुद्रपुर के चार लोगो की दुर्घटना में दर्दनाक मौत


जिलाधिकारी के द्वारा यह भी निर्देश दिये गये कि सभी विभाग सैद्धान्तिक सहमति दिये जाने से पूर्व इकाई स्थल के इन्फ्रास्टक्चर साईट, फिसीबिलिटी, टैक्नीकल फैसीबिलिटी को साईट निरीक्षण करने के उपरान्त सुनिश्चित करते हुए ही सैद्धान्तिक सहमति प्रदान करें। उन्होने कहा निवेशकों को भविष्य में इकाई स्थापना एवं अनापत्तियों को प्राप्त करने में कठिनाईयों का सामना ना करना पडे। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये है कि सभी विभाग 15 दिनों के भीतर सैद्धान्तिक सहमति अनिवार्य रूप से देना सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल-(बड़ी खबर) नैनीताल के लिए एक मई से यह रोड वनवे, और भी बड़े फैसले

बैठक में महाप्रबन्धक उद्योग सुनील कुमार पंत, महेश द्विवेद्वी, एआईजी स्टाम्प डीडी पंागती, अधिशासी अभियंता यूपीसीएल गौरव कुमार, भूमि संरक्षण अधिकारी ऋतु कुकरेती सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *