हल्द्वानी- (बड़ी खबर) यहां शहर तक पहुंचा गुलदार, कुत्ते को उठा ले गया

हल्द्वानी। यहां फतेहपुर क्षेत्र में रविवार की रात ग्राम जयपुर पाडली में एक पालतू कुत्ते को अपना निवाला बना लिया। घटना का सीसीटीवी फुटेज का वीडियो वायरल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार रविवार की रात ग्राम सभा जयपुर पाडली में दिनेश पड़लिया के घर के बाहर से उनके पालतू कुत्ते को दबोच लिया और ले गया। गुलदार के इस तरह आबादी के बीच से पालतू पशुओं को शिकार बनाने की घटना से स्थानीय लोगों में दहशत है। ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में पिंजरा लगाने की मांग की है ताकि जंगली जानवरों को पकड़ा जा सके और ग्रामीणों में भय कम हो। स्थानीय लोगों का कहना है कि एक दर्जन से अधिक पालतू पशुओं को गुलदार अपना शिकार बना चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(शाबास)- गौलापार के सौरभ को मिला देशभर 66वां स्थान, हुआ NDA में चयन

रविवार की रात की घटना के सीसीटीवी कैमरे में साफ देखा जा सकता है कि गुलदार झाड़ी से निकलकर घर के दरवाजे के बाहर गेट पर बैठे कुत्ते को अपना निवाला बनाते हुए मुंह में दबाकर जंगल की ओर ले गया घटना की जानकारी वन क्षेत्राधिकारी को घटना की पूरी जानकारी दे दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल - पर्यटन सीजन की तैयारियों एव व्यवस्थाओं पर बैठक आयोजित हुई।

ग्रामीणों का कहना है कि फतेहपुर क्षेत्र में शाम होते ही जंगली जानवरों की आवक शुरू हो जाती है जिससे यहां भय का माहौल बना हुआ है। जल्दी ही वन विभाग द्वारा इन जंगली जानवरों को नहीं पकड़ा गया तो कोई गंभीर घटना भी हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *