हल्द्वानी-(बड़ी खबर) मंडी से लेकर तीन पानी मोड़ तक सड़क बनाए जाने को लेकर अच्छी खबर

हल्द्वानी – जानकारी देते हुए प्रभागीय वन अधिकारी (तराई केंद्रीय वन प्रभाग) वैभव कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सर्किट हाऊस काठगोदाम, हल्द्वानी में ली गयी विकास कार्यों से सम्बन्धित मण्डल स्तरीय बैठक में दिये गये निर्देशों के क्रम में तराई केन्द्रीय वन प्रभाग, रूद्रपुर के अन्तर्गत मुख्यमंत्री घोषणा के अन्तर्गत मण्डी हल्द्वानी से तीनपानी मोड़ तक 2.045 कि०मी०, राष्ट्रीय राजमार्ग सं0-87 के निर्माण के सम्बन्ध में प्रभागीय कार्यालय द्वारा प्रस्ताव में प्रभावित होने वाले वृक्षों के पातन तथा निर्माण कार्य आरम्भ करने की अनुमति अधिशासी अभियन्ता, निर्माण खण्ड, लोक निर्माण विभाग, हल्द्वानी, (नैनीताल) को प्रदान की गयी है।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी - लोक निर्माण, सिंचाई, एनएच, एडीबी, एचपी की बैठक में दिशा-निर्देश दिये।

श्री कुमार ने बताया कि निर्माण कार्य के दौरान न्यूनतम वृक्षों का ही पातन किया जायेगा एवं जिन वृक्षों का transplantation सम्भव हो तो उसका भी प्रयास किया जायेगा। निर्माण कार्य के उपरान्त green zone को बनाये रखने हेतु मार्ग के दोनों ओर ऊँची प्रजाति के सोभाकार वृक्षों एवं फूलों का लगाने का प्रवधान भी रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *