Uttarakhand:देश से गद्दारी करने वाला एक और पाकिस्तानी जासूस हुआ गिरफ्तार!पढ़िए पूरी खबर!

पुलिस ने एक औऱ पाकिस्तानी जसूस(Pakistani Spy) को गिरफ्तार कर लिया है। ये गिरफ्तारी हरियाणा के नूंह जिले से हुई है।पुलिस और केंद्रीय जांच एजेंसियों ने नूंह में तावडू उपमंडल के गांव कांगरका से तारीफ पुत्र हनीफ को गिरफ्तार किया है। पाकिस्तानी जासूसी नेटवर्क के खिलाफ ये बड़ी कार्रवाई है। बता दें कि दो दिन पहले राजाका गांव से अरमान की जासूसी के आरोप में हुई थी। जिसके बाद तारीफ को पुलिस ने गिरफ्त में लिया।

एक और Pakistani Spy गिरफ्तार⤵️

आरोप है कि तारीफ व्हाट्सएप के जरिए भारतीय सैन्य गतिविधियों से जुड़ी गोपनीय जानकारी उपलब्ध कराता था। ये जानकारी वो दिल्ली में पाकिस्तान उच्च आयोग में दो कर्मचारियों सिफ बलोच और जाफर को स्पलाई करता था। ऐसे में पुलिस ने भारतीय दंड संहिता, ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट, 1923 और देशद्रोह की धाराओं के तहत आरोपी मोहम्मद तारीफ के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी -(बड़ी खबर) जिले के दूरस्थ इलाकों में अब ऐसे बदलेगी स्वास्थ्य व्यवस्था

तारीफ की चैट से खुलासा⤵️

खबरों की माने तो पुलिस को सुचना मिली कि तारीफ पाकिस्तान में काफी टाइम से भारतीय सेना और डिफेंस तैयारियों से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां पहुंचा रहा है। साथ ही लोगों को पाकिस्तान जाने के लिए वीजा लगवाने के लिए भी कहता था। हिरासत में लेने पर पूछताछ और मोबाइल से संदिग्ध चैट मिल सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में जल्द हो सकते है निकाय चुनाव! पढ़िये पूरी खबर!

दो सिम कार्ड करता था यूज⤵️

इसी सूचना के चलते उसे पुलिस ने रविवार शाम हिरासत में ले लिया। हिरासत में लेने से पहले तारीफ ने कुछ चैंट्स भी डिलीट करने की कोशिश की। जांच में पता चला कि उसके मोबाइल में पाकिस्तानी व्हाट्सएप नंबर से कुछ डाटा डिलीट है। साथ ही मोबाइल में पाकिस्तानी नंबरों से चैट, फोटो, वीडियो और सैन्य गतिविधियों की तस्वीरें मिलीं। जो वो पाकिस्तान के किसी नंबर पर भेजता था। पूछताछ में सामने आया कि वह दो अलग-अलग सिम कार्ड से पाकिस्तान के नंबरों पर लगातार संपर्क में था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के आशीष नेगी का CRPF में सब इंस्पेक्टर के लिए चयन,माता-पिता के परिश्रम को मिला फल

तारीफ ने दी गुप्त सूचनाएं⤵️

तारीफ ने पूछताछ में माना कि उसने पाकिस्तान हाई कमीशन में तैनात अफसर आसिफ बलोच को भारत की खुफिया जानकारियां दी थीं। इसके बदले में उसे पैसों का लालच दिया गया था। बाद में उसकी मुलाकात जाफर से हुई। जिसे वो उसी तरह की जानकारियां देता रहा। पुलिस अब उसके पैसों के लेनदेन और वीज़ा नेटवर्क को खंगाल रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *