उत्तराखंड- ‘रधुली’ की चर्चा के बाद माया उपाध्याय का यह पहाड़ी गीत हुआ लॉन्च, लीजिए आनंद

Haldwani News – उत्तराखंड की प्रसिद्ध लोक गायिका माया उपाध्याय यूँ तो किसी परिचय की मोहताज नही हैं ।अपनी मनमोहक आवाज़ से लाखों उत्तराखंडियों के दिलो में जगह बनाने वाली माया उपाध्याय इन दिनों अपने नए गीत ज्वार -मनुस्य।र को लेकर काफी उत्साहित हैं ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-(बड़ी खबर) अरविंद पांडे की लोकसभा की दावेदारी, और हो गया हंगामा

इससे पहले भी सुप्रसिद्ध गायिका अपनी सुरीली आवाज़ में कई हिट गाने दे चुकी हैं । जिनमे से मेरी भौजी कमला , पहाड़ी बैंड , बज गे मुरली , आज का दीना , स्वामी नी जायो परदेश आदि गाने खासा पसंद किए गए और हिट रहे । अब जल्द ही गायिका अपने नए गाने ज्वार मुनस्यार को लेकर अपने फैंस के बीच आने वाली हैं । हाल ही में चर्चा में आए राधुली गीत के बाद उनके फैंस उनके दूसरे गीत के लिए उत्साहित हैं ।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद: यहां बाइक सवार एक ही परिवार के दो लोगों की हुई मृत्यु! पढ़िए पूरी खबर!

माया के नए गीत ज्वार -मुनस्यार में सुंदर पहाड़ की झलक और संस्कृति देखने को मिलेगी। हेमंत बिष्ट द्वारा लिखे गए इस गीत को माया ने अपनी सुरीली आवाज में गाया है ।

यह भी पढ़ें 👉  पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल की केमिस्ट्री ने जीता फैंस का दिल, इंटरनेट पर छा गया Video
YouTube player

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *