उत्तराखंड- IPS तृप्ति भट्ट के सुंदर नृत्य के बाद उनका पहाड़ी गीत भी सोशल मीडिया पर जमकर हुआ वायरल, लोग बोले गजब है उनका पहाड़ से लगाव

UTTARAKHAND NEWS: एक बार फिर पहाड़ की बेटी व टिहरी की एसएसपी तृप्ति भट्ट का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस बार आईपीएस तृप्ति न केवल पहाड़ी गीत गुनगुनाते हुए नजर आ रही है। इससे पहले वह अपने पति संग थल की बजारा गीत पर ठुमके लगाती हुए नजर आयी थी। अब वह पहाड़ी गीत गाते हुए दिख रही है। दर्शकों ने उनके इस अंदाज को खूब पसंद किया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: चंपावत देवभूमि के लाल पवनदीप राजन पहुंचे इंदौर, छाए रहने के लिए दिए कुछ खास टिप्स

एसएसपी तृप्ति भट्ट की मधुर आवाज में लोग कुमाऊंनी गीत सुनकर उनकी जमकर तारीफ कर रहे है। पहाड़ की संस्कृति को लेकर एसएसपी तृप्ति भट्ट की आवाज को सुनकर आप अंदाजा लगा सकते है कि उन्हें संगीत से कितना लगाव है। इसके अलावा आईपीएस तृप्ति भट्ट अपनी बेहतरीन पुलिसिंग के लिए जानी जाती है। वह मूल रूप से अल्मोड़ा जिले की रहने वाली तथा वर्तमान में टिहरी गढ़वाल में एसएसपी के पद पर है। देखिये वीडियो…

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: यहां मुख्यमंत्री ने वितरित किए नियुक्ति पत्र! युवाओं में खुशी की लहर!

एस‌एसपी आईपीएस तृप्ति भट्ट का सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो पुराना है। उन्होंने इसे अपने यूट्यूब चैनल पर 4 मार्च 2018 को अपलोड किया गया है। जिसमें वीडियो को जन्माष्टमी के अवसर देहरादून पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम का बताया जा रहा है। वीडियो में देहरादून की तत्कालीन एएसपी तृप्ति भट्ट ने कुछ प्रसिद्ध कुमाऊनी गीतों को गुनगुनाते हुए नजर आ रही है, जिसने पूरे कार्यक्रम में ही चार चांद लगा दिए हैं। मंच पर एसएसपी कुमाऊनी गीत बेडू.पाको, कैले बाजा मुरूली, चूड़ी तेरो हाथ में खनकछी, बिंदिया तेरा हाथ में चमकछी और तिलगा तेरो लंगी लटी गाते हुए दर्शकों को खूब झूमा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *