उत्तराखंड: यहां धार्मिक स्थलों को भी नहीं छोड़ रहे शराबी चालक!

चमोली- यात्रियों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं टेंपो चालक। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शराब के नशे में केदारनाथ से बद्रीनाथ धाम की तरफ यात्रियों को ला रहा टेंपो चालक नशे में चूर था। इस दौरान बड़ा हादसा भी हो सकता था, लेकिन यात्रियों की सूझबूझ और चमोली पुलिस की तत्परता से बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
आप को बता दें कि केदारनाथ से बद्रीनाथ धाम की तरफ से एक टेम्पो चालक अपनी टेम्पो में कुछ यात्रियों को लेकर आ रहा था लेकिन वो पूरी तरह से नशे में चूर था ,, यात्रियों के अनुसार जब वो उसे टेम्पो में गाना बदलने को बोल रहे थे तो वो अपनी मर्जी का गाना लगा रहा था , जब उसे कहीं टेम्पो रोकने को कह रहे थे तो वो टेम्पो रोक नहीं रहा था और इसी बीच उनका टेम्पो खाई में जाते जाते बच गया तब किसी तरह नशे में धुत चालक को रुकवाया और यात्रियों की सूझ बूझ से उनकी जान बच पाई