उत्तराखंड: देवभूमि की बेटी अंजलि को दीजिए बधाई ! बनी महिला लोको पायलट!

देवभूमि की बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में किसी से पीछे नहीं है। हर क्षेत्र में बेटियां अपनी सफलता का परिचम लहरा रही है। आज इसी क्रम में आज हम बात करने जा रहे है पौड़ी जिले के रिखणीखाल की रहने वाली अंजलि साह की। जिन्होने उत्तराखंड की पहली महिला रेलवे असिस्टेंट लोको पायलेट बन कर सफलता का परचम लहराया है ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड -(भर्ती -भर्ती) SSC ने जारी किया नोटिफिकेशन, 75768 पदों पर भर्ती

अंजलि बताती है कि मैने बचपन में ट्रेन को देखकर ये ठान लिया था कि एक दिन में इसको जरूर चलाऊंगी। और आज अंजलि लोको पायलेट बन गई है।

यह भी पढ़ें 👉  Big Breaking-सिलक्यारा रेस्क्यू बिग अपडेट ,सुरंग में फंसे श्रमिकों तक पहुंचा एंडोस्कोपिक फ्लेक्सी कैमरा

आपको बता दे सबसे पहले वर्ष 2019 में अंजलि को 6 महीने की बेसिक ट्रेनिंग के बाद हरिद्वार-ऋषिकेश में बतौर असिस्टेंट लोको पायलट नियुक्ति मिली है ।यूके पॉजिटिव न्यूज़ की ओर से अंजलि के और उनके परिजनों को हार्दिक बधाई ।