हल्द्वानी-(बड़ी खबर) आदि कैलाश और ओम पर्वत दर्शन के लिए KMVN लाया स्पेशल OFFER

खबर शेयर करें –
हल्द्वानी– हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदि कैलाश में पूजा अर्चना की । विश्व पटल पर भगवान शिव के पवित्र स्थल आदि कैलाश और ओम पर्वत के दर्शन के लिए अब श्रद्धालुओं का ध्यान आकर्षित हुआ है इस बीच कुमाऊँ मंडल विकास निगम ने यात्रा के अंतिम सीजन में आदि कैलाश और ओम पर्वत के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए स्पेशल ऑफर दिया है। धारचूला से वापस धारचूला तक आदि कैलाश और ओम पर्वत की यात्रा के लिए मात्र ₹25000 प्रति व्यक्ति के हिसाब से यात्रा कराए जाने का निर्णय लिया गया। 20 नवंबर तक यह यात्रा संचालित रहेगी उसके बाद भारी बर्फबारी की वजह से यात्रा अगले सीजन के लिए स्थगित हो जाती है इससे पूर्व जो श्रद्धालु आदि कैलाश और ओम पर्वत के दर्शन करना चाहते हैं यह सही समय है की प्रकृति के करीब, आध्यात्म के नजदीक इस अद्भुत यात्रा को कुमाऊं मंडल विकास निगम द्वारा संचालित किया जा रहा है। जो श्रद्धालु उसे यात्रा को करना चाहते हैं उनके लिए जानकारी नीचे दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट, आज लालकुआं में करेंगे छठ पूजा में प्रतिभाग!

दिन 1: धारचूला से प्रस्थानदिन 2: धारचूला से गुंजी तक बूंदी गांव, चियालख, गरबियांग होते हुए।तीसरा दिन: गुंजी से नाभिडांग और कालापानी होते हुए गुंजी वापसदिन 4: गुंजी से जोलिंगकोंग – आदि कैलाश और वापस बूढ़ी तक।दिन 5: बूढ़ी से धारचूला।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: नकल माफियाओं, अब तुम्हारी खैर नहीं! ऐसे धर - दबोचे जाएंगे नकल माफिया

हमारा मुख्य आकर्षण:✅️दर्शनीय स्थल: बूढ़ी गांव, छियालेख घास के मैदान और माउंट आपी और नानजिंग पर्वत का मनोरम दृश्य, गर्ब्यांग, गुंजी के रास्ते में नेपलचू, गणेश पर्वत, नाग पर्वत, व्यास गुफा, कालापानी में काली मंदिर के दर्शन, नाभि पर्वत और ओम पर्वत के दर्शन। नाभिढांग कुट्टी गांव, निकार्चू पर्वत दर्शन, पार्वती सरोवर यात्रा, आदि कैलाश, पार्वती मुकुट, पांडव पर्वत, गौरी कुंड दर्शन।✅️ उचित पूर्व नियोजित उत्कृष्ट बुफ़े✅️ काठगोदाम से काठगोदाम तक 4-व्हीलर/टेम्पो ट्रैवलर द्वारा यात्रा परिवहन।✅️ KMVN द्वारा प्रशिक्षित एवं प्रमाणित गाइड प्रदान किया गया✅️ प्रत्येक KMVN टूरिस्ट हाउस पर बेसिक मेडिकल किट

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: बदलने वाला है मौसम का मिज़ाज़, इन जिलों में हो सकती है बर्फबारी और झमाझम बारिश !

यदि आपने अभी तक पंजीकरण नहीं कराया है, तो www.kmvn.in पर जाएं

📲हमें कॉल करें: 8650002520, 9520864206, 9520864207 और 9520864208📩 हमसे संपर्क करें: [email protected], [email protected]


Your browser does not support the video tag.


Your browser does not support the video tag.