हल्द्वानी -शिक्षकों ने अतिरिक्त कार्य छोड़ने का किया ऐलान

हल्द्वानी। शिक्षकों का को खासा मशक्कत शैक्षिक सत्याग्रह अब महकमे के लिए सिरदर्द बन गया है। इंटर कॉलेजों में प्रभारी प्रधानाचार्य की जिम्मेदारी संभाल रहे शिक्षकों ने त्यागपत्र देना शुरू कर दिया है। नैनीताल जिले में करीब 125 स्कूल प्रभारी प्रधानाचार्यों के हवाले हैं। 17 नवंबर से सभी शिक्षक इन पदों को त्याग देंगे। ऐसे में बोर्ड परीक्षा से ठीक पहले इन स्कूलों करनी पड़ सकती है। छह नवंबर को दून स्थित…

Source