हल्द्वानी -छात्र महासंघ पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित, सचिन बने उपाध्यक्ष

हल्द्वानी – कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के छात्र महासंघ चुनाव वर्ष 2023- 24 के लिए सभी पदों पर पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित किए गए हैं जहां अध्यक्ष पीयूष जोशी बने हैं तो उपाध्यक्ष सचिन फुलारा को बनाया गया है। वहीं उपाध्यक्ष छात्र के पद पर साक्षी टम्टा निर्वाचित हुई है। सचिव पद पर भावेश सिंह निर्वाचित हुए हैं। तो संयुक्त सचिव पद पर आदित्य गौतम बने हैं वहीं कोषाध्यक्ष पद पर अभिषेक कुमार निर्विरोध…

Source