उत्तराखंड-(GOOD NEWS) श्रीनगर- अल्मोड़ा बस सेवा इस दिन से शुरू
नारायणबगड़– लंबे अरसे से बंद श्रीनगर- अल्मोड़ा बस सेवा सोमवार 20 नवंबर से पुनः शुरू होने जा रही है।रूपकुंड पर्यटन विकास समिति थराली के सचिव देवेंद्र रावत ने श्रीनगर- अल्मोड़ा बस सेवा चालू करने की जानकारी देते हुए कहा कि गढवाल- कुमाऊं दोनों मंडलों की जनता की मांग पर और शासन प्रशासन के निर्देश पर रूपकुंड पर्यटन विकास समिति थराली और सीमांत सहकारी संघ चमोली 20 नवंबर से श्रीनगर- अल्मोड़ा के लिए…