उत्तराखंड :भई वाह। हल्द्वानी के इस स्कूल के छात्रों ने किए अपने नाम कई पदक,

हल्द्वानी के जयपुर बीसा स्थित शैम्फोर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र- छात्राओं ने 7 गोल्ड और 3 सिल्वर पदक जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। दरअसल 78 यूके बटालियन एनसीसी हल्द्वानी की ओर से 6 से 15 जुलाई के बीच जवाहर नवोदय विद्यालय रुद्रपुर में 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण और थल सेना कैंप का आयोजन किया गया था।

जिसमें विभिन्न विद्यालयों के 600 कैडेट्स और सेना के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। विद्यालय के कैडेट्स ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 10 पदक अपने नाम किए हैं। विद्यालय के कैडेट्स रोहित पांडे ,गोपाल गैड़ा, नमन कुरिया, दीप गरवाल, निशिका गुप्ता, अंकिता मेहरा, सार्थक भट्ट ने गोल्ड मेडल और कोमल चंदोला, साचिका कबड्डवाल और दीक्षा भट्ट ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया है। इसके अलावा ग्रुप कमांडर बिग्रेडियर के वेणुगोपाल सेना मेडल रुड़की, ने ग्रुप के विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता कैडेटों को पुरस्कृत किया। ग्रुप कमांडरब्रिगेडियर के वेणुगोपाल ने बताया कि यह शिविर 78 यूके बटालियन हल्द्वानी की कमान अधिकारी कर्नल जीतेंद्र सिंह मलिक एवं एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल आर्चिव थापा के निर्देशन में संचालित किया गया। शिविर के दौरान एनसीसी अधिकारी मेजर मनीष कांत, लेफ्टिनेंट डॉक्टर रेखा जोशी, लेफ्टिनेंट पान सिंह, थर्ड ऑफिसर राजीव मंडल आदि मौजूद थे।

कैंप के उपरांत विद्यालय आने पर विद्यालय के चेयरमैन दयासागर बिष्ट, प्रधानाचार्य संतोष पांडे, विद्यालय प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों एवं समस्त स्टाफ ने कैडेट्स को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।