उत्तराखंड: भई वाह! देवभूमि की इस बेटी ने करवाया गौरवान्वित, सेंटर आफ बायोमेडिकल रिसर्च में हुई चयनित।

Uttrakhand News: देवभूमि की बेटियां आज हर ओर उत्तराखंड के साथ साथ देश का मान बढ़ा रही है।

राज्य की एक होनहार बेटी से आज हम आपको रूबरू कराने जा रहे हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं देवभूमि के बेरीनाग की रहने वाली कल्पना धानिक की । कल्पना मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग की रहने वाली हैं। कल्पना ने सरकारी संस्थान सेंटर ऑफ बायोमेडिकल रिसर्च( लखनऊ) में रिसर्च एसोसिएट के पद पर चयनित होकर प्रदेश का मान बढ़ाया है । लखनऊ में वह सीनियर लेवल में न्यूरोइमजिंग में रिसर्च करेंगी।

कल्पना ने अपनी स्नातक की शिक्षा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बेरीनाग से उत्तीर्ण की है, जबकि परास्नातक की शिक्षा उन्होंने सूक्ष्म जीव विज्ञान विषय में भीमताल कैंपस से की है । कल्पना के पिता का नाम कुंदन सिंह धानिक है और उनकी माता का नाम कमला धानिक है।

यह भी पढ़ें 👉  देवभूमि की बेटी को दें बधाई, ICC प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नॉमिनेट, किया यह कमाल

कल्पना की इस उपलब्धि से उनके परिजनों में खुशी छाई है और क्षेत्र में भी खुशी का माहौल है। यूके पॉजिटिव न्यूज़ की ओर से कल्पना एवं उनके परिजनों का हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।