हल्द्वानी:अक्सर बढ़ती उम्र के साथ त्वचा संबंधी कई समस्याएं देखने को मिलती हैं। जैसे झुर्रियां, छाईयां पिगमेंटेशन, चेहरे पर दाग-धब्बे आदि, यदि आप भी इन समस्या से जूझ रहे हैं तो समाधान हल्द्वानी लालडांठ स्थित मैक्स फेस क्लीनिक में मिलेगा। डॉ मनिका रावत ने बताया कि मैक्सफेस क्लीनिक में नई तकनीकों से चेहरे और बाल से जुड़े कई इलाज होते हैं। यह सभी इलाज क्लीनिक में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी की मदद से किए जाते हैं।
आधुनिक पद्धति से मेडिकल एसथेटिक ट्रीटमेंट द्वारा झड़ते हुए बालों को PRP से रोकना, अनचाहे तिल, चेहरे के अनचाहे बालों को लेजर द्वारा हटाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि मुहासे का भी इलाज आसानी से मरीज को मिल सकता है। आजकल महिलाओं में मैडी फेशियल ट्रीटमेंट का क्रेज है।
जैसे हाइड्राफेशियल,वैमपायर फेशियल, लेजर फेशियल जोकि उनकी त्वचा को बेहतरीन बनाने के साथ-साथ फाइनलाइन, ACNE, रिंकल और पिगमेंटेशन जैसी समस्याओं को दूर करके नेचुरल ग्लॉ देते हैं।
यह सभी इलाज एकदम सुरक्षित और केमिकल फ्री होते हैं। अधिक जानकारी के लिए 093890 69611 नंबर पर संपर्क कर सकते है ।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

Karanrautela
June 25, 2022 at 2:00 pm
Rashakard