उत्तराखंड: लोकगायक संदीप सोनू और माया उपाध्याय का यह गीत जल्द दर्शको के बीच, शूटिंग हुई पूरी

Uttarakhand News- ” रीना” कुमाऊनी गीत के आपार सफलता के बाद अब उत्तराखंड के मशहूर युवा लोकगायक संदीप सोनू अपने यूट्यूब चैनल के बैनर तले एक बेहतरीन कुमाऊनी गीत “जनम – जनम” लेकर आ रहे हैं। जिसमें संदीप सोनू के साथ उत्तराखंड की संगीतप्रेमियो की प्रिय लोकगायिक माया उपाध्याय ने अपने स्वर दिए हैं। इस बार इस गीत की खास बात यह है कि इस गीत में अभिनय अमित भट्ट एवं श्वेता महारा कर रहे हैं।


अमित भट्ट एक जाने माने उत्तराखंडी अभिनेता है जो पिछले दो दशकों से उत्तराखंड इंडस्ट्री में कई हिट गीत देते आ रहे हैं। अमित भट्ट द्वारा लोकगायक ललित मोहन जोशी, गोविंद दीगारी सहित कई अन्य लोकगायकों के गीतों में अभिनय किया है। स्वर्गीय पप्पू कार्की जी का सुन ले दगड़िया गीत में अमित भट्ट का अभिनय पूरे उत्तराखंड के दिलों में राज करता है। अमित भट्ट ने अर्पिता बंसल पंजाबी गायिका के गीतों में भी अभिनय करके अपनी छाप छोड़ी है।


श्वेता महारा बॉलीवुड, पंजाबी, हरियाणवी, और भोजपुरी एक्ट्रेस है। श्वेता दिल्ली निवासी है जो मूल रूप से उत्तराखंडी है, कई वर्ष उन्होंने देवभूमि गंगोलीहाट उत्तराखंड में भी बिताए हैं। जिस कारण उन्हें उत्तराखंड की संस्कृति से बेहद प्यार है। दिल्ली में श्वेता महारा के डांस स्टूडियो के चार ब्रांच है,जहां पर वो कई कलाकारों को तराशने का काम करते हैं।कई हिट भोजपुरी गीतों में इसके द्वारा अभिनय किया गया है। श्वेता महारा द्वारा कई वेब सीरीजो में काम किया है,जो कई यूट्यूब चैनल,हंगामा टीवी एवं MX प्लेयर में प्रसारित हुईं थी।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून -(बड़ी खबर) नंदा गौरा देवी योजना के दस्तावेज जुटाना चुनौती, चाहिए इतने दस्तावेज

इसके अलावा कई बड़े ब्रांड जैसे अमेजन, फ्लिफकार्ड, और अमेरिकन टूरिस्ट के साथ भी काम किया है। उत्तराखंड के साथ लगाव के कारण उन्होंने कुमाऊनी गीत में अपनी अदाकारी करने का मन बनाया है, जिसके तहत उत्तराखंड के मशहूर युवा लोकगायक “Sandeep Sonu” के यूट्यूब चेनल के नए गीत “जनम- जनम” में श्वेता महारा ने सुंदर अभिनय अमित भट्ट के साथ किया है। इस गीत में उसकी अभिनय की केमिस्ट्री दर्शकों को बहुत जल्द देखने को मिलेगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: अगर join करना चाहते हैं यूकेपीएससी, पटवारी और लेखपाल की job को, तो यह खबर है आपके लिए!


संदीप सोनू के इससे पहले कई उत्तराखंड के हिट गीतों में अपनी आवाज़ दे चुके हैं,जिसमें “फ्वां बागा रे”, “रीना”, “बरण्डी बोतला”, माया पिरती, गुमा सुमा,मेरी सांवरी,माया नै मारा,सुन की थाली,तू नि घूरा घुगुती,द्वि दिना जिंदगी छ,नाम अमर रौलो, आंख्यों को काजल ,तेरी मुखैडी में तिल, बचपन का दिना, बोल रितु बोल, रश्मि बाना, कोटगाड़ी कोकिला भजन एवं अन्य नॉन स्टॉप गीतों के साथ,पारंपरिक लोकगीत,लौड़ा शेरूवा,परतिमा,हिमुली,धानुली,हिट दे साई म्यार दगड़ ,जैसे कई बेहतरीन झोड़ा,चाँचरी गाए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: पहाड़ की इस बेटी ने रचा इतिहास!बेटी नही बेटों से कम!


जनम- जनम गीत में संदीप सोनू के साथ इस गीत में उत्तराखंड की मशहूर गायिका माया उपाध्याय जी ने स्वर दिए हैं। इस गीत को उत्तराखंड राज्य गीत के लेखक हेमंत बिष्ट एवं नीतेश बिष्ट ने दिया है, संगीत उत्तराखंड के मशहूर संगीतकार, सानिध्य प्रोडक्शन के डायरेक्टर नितेश बिष्ट ने दिया है, एवं सरोद स्मित तिवारी ने दिया है। कंपोजिशन संदीप सोनी और वीडियो डायरेक्शन नितेश बिष्ट कि है। इस गीत को सफल बनाने के लिए दीपांशु शर्मा, DOP शिवा वर्मा, मोहित बिष्ट, कृष्णा, रोहित कुमार, रीदमिस्ट मनोज पाण्डेय, कोएक्टर मनोज कुमार पाण्डेय, पल्लवी पांडेय, भूपेंद्र मनोला, रोहित कुमार ने साथ दिया है।