उत्तराखंड: हल्द्वानी के इस स्कूल ने की, बच्चों के भविष्य के लिए गजब की पहल

Uttarakhand News: युवाओं को स्टार्टअप का ज्ञान देने व उनकी रूचि को काम में तब्दील करने की राह दिखाने के लिए आर्यमान विक्रम बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ़ लर्निंग हल्द्वानी ने यंग एंटरप्रेन्योर समिट का भव्य आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत युवा विद्यार्थियों को उद्यमिता के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने, आत्मनिर्भरता,स्वरोजगार एवं स्टार्टअपइंडिया के नारे को देश के हर छोटे-बड़े शहर तक पहुंचाने के उद्देश्य से एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में स्कूल के वाणिज्य विभाग, कक्षा 12 की छह टीमों ने प्रतिभाग किया।

ऑप्टिमिस्ट टीम को पहला स्थान मिला। जिस के सदस्य थे, धारणा गुप्ता, लक्षिता शर्मा एवं कुशाग्र बिष्ट। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाने वालों में आयुष्मान साहनी, चार्टर्ड अकाउंटेंट, वकील एवं फोटोग्राफर, राघवेंद्र डसीला, कंप्यूटर साइंस इंजीनियर एवं सफल युवा उद्यमी तथा अमन सिन्हा, कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से पुरस्कृत वास्तु सलाहकार एवं सफल युवा उद्यमी सम्मिलित थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया जिसमें प्रधानाचार्य, पिंदरजीत सिंह चीमा, उप प्रधानाचार्य बीजो थॉमस एवं प्रधानाध्यापिका वंदना टम्टा एवं सभी अतिथि युवा उद्यमी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का सफल संचालन केया सती, आर्ची एवं मृदुला ने किया। सभी युवा उद्यमियों ने कक्षा 12 के विद्यार्थियों की इस अनूठी पहल एवं उद्यमिता विकास से संबंधित उनके नवीन विचारों के लिए उन्हें हार्दिक बधाई दी एवं इस क्षेत्र से संबंधित अपने अनुभव भी साझा किए। अंत में उप प्रधानाचार्य बीजो थॉमस ने सभी विद्यार्थियों,अतिथियों एवं शिक्षकों का हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।