उत्तराखंड: पहाड़ के इस लाल ने छोटी सी उम्र में कर दिया कमाल, दीजिये बधाई

Uttarakhand News : 17 दिसंबर को एनडीए परीक्षा परिणाम घोषित हुआ, जिसमें हल्द्वानी निवासी चैतन्य पांडे (Chaitanya Pandey NDA) ने देश में चौथा स्थान हासिल किया। चैतन्य की उपलब्धि पर परिजन गदगद हैं।

हल्द्वानी के पालीशीट निवासी चैतन्य पांडे के पिता संजय पांडे पेशे से अधिवक्ता तथा मां पूनम पांडे ग्रहणी हैं। चैतन्य की प्रारंभिक शिक्षा निर्मला कांवेंट स्कूल काठगोदाम से हुई है। फिर उनका दाखिला राष्ट्रीय इंडियन मिलट्री कॉलेज देहरादून में हुआ और उन्होंने वहां से इंटर तक पढ़ाई की।


चैतन्य का बचपन से ही सेना में जाने का सपना था। अपनी कड़ी मेहनत के बलबूते पर पहलै ही प्रयास में एनडीए ( Chaitanya Pandey NDA) की परीक्षा उत्तीर्ण कर देश में चौथा स्थान हासिल किया। सेना में शामिल होने का सपना अब पूरा हो पाएंगे। चैतन्य की कामयाबी से परिवार में काफी खुशी का माहौल है और उन्हें बधाई मिल रही हैं।