उत्तराखंड: देवभूमि की इस बेटी को मिला यंग साइंटिस्ट अवार्ड, बधाई तो बनती है

Uttarakhand News :आज देवभूमि के युवा हर जगह पर अपनी पहचान बनाकर उत्तराखंड का नाम न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी रोशन कर रहे हैं।

आज किसी भी क्षेत्र में चाहे वह नृत्य का क्षेत्र हो , चिकित्सा का क्षेत्र हो , ,खेल का क्षेत्र हो बॉलीवुड का क्षेत्र हो हर जगह पर देवभूमि के बेटे और बेटियां अपनी सफलता का परचम लहरा रहे हैं।

देवभूमि की ऐसी ही एक होनहार बेटी से आज हम आपको रूबरू कराने जा रहे हैं ।जी हां आज हम बात कर रहे हैं अल्मोड़ा तहसील के गांव ठाड़ा मटेना की बेटी मनीषा पालनी की।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand: हल्द्वानी की इस बेटी ने किया कमाल! गौरवान्वित हुई हल्द्वानी!

मनीषा ने अपनी दिन-रात की मेहनत के बल पर ना सिर्फ अपने परिवार अपने ग्राम बल्कि पूरे उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।

बीते दिनों उत्तराखंड स्टेट काउंसलिंग फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी की ओर से देहरादून की ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी में 15 और 16 उत्तराखंड स्टेट साइंस एंड टेक्नोलॉजी में कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल की छात्रा मनीषा पालिनी को युवा वैज्ञानिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मेहरा पब्लिक स्कूल पीरूमदारा के शिवम रावत का जवाहर नवोदय स्कूल में चयन

मनीषा कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल से रसायन विज्ञान की शोधार्थी हैं। मनीषा को यह पुरस्कार हिमालई क्षेत्रों के औषधीय पौधों पर पोस्टर प्रस्तुतीकरण के कारण दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: पहाड़ का एक और लाल बना सबके लिए मिसाल, पढ़िए पूरी खबर

मनीषा अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता एवं गुरुजनों को देती है।

uk positive न्यूज़ की ओर से मनीषा को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।