उत्तराखंड: हल्द्वानी की ये बेटी बनी सीडीओ, जानिए कौन हैं ये

हल्द्वानी:साल 2017 UPSC नतीजो में 39वीं रैंक हासिल करने वालीं हल्द्वानी निवासी आईएएस अपूर्वा पांडे सीडीओ पौडी बन गयी हैं। उन्होंने अपना कार्यभार संभाल लिया है। हल्द्वानी निवासी अपूर्वा पांडे साल 2018 में नतीजों के सामने आने के बाद चर्चा में आई थी। उन्होंने दूसरे प्रयास में अपने आईएएस बनने का सपना पूरा किया था। खास बात यह रही थी कि उन्होंने कोई कोचिंग नही की।

साल 2016 में बीटेक पूरा करने के बाद करीब सवा साल तैयारी की। पढ़ाई के लिए सारी बेसिक किताबें खरीदी। इसके साथ ही ऑनलाइन बेवसाइट से पढ़ाई का मैटर निकालकर पढ़ाई की। जिसके चलते उन्हें यूपीएससी की परीक्षा देशभर में 39वीं रैंक हासिल हुई थी।

पिछले दिनों धामी सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए दो जिलाधिकारी, पांच सीडीओ समेत सचिवालय से लेकर निदेशालय तक के 50 आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए थे। सीडीओ देहरादून नितिका खंडेलवाल को अपर सचिव ग्राम्य विकास बनाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-(बड़ी खबर) छात्र संघ चुनाव में छात्रों के हुड़दंग रोकने के लिए लगेगी RAF, तैयारी पूरी

सीडीओ टिहरी नमामी बंसल को अपर सचिव तकनीकी शिक्षा, डिप्टी कलेक्टर प्रतीक जैन को सीडीओ हरिद्वार, विशाल मिश्रा को वर्तमान जिम्मेदारी के साथ ही सीडीओ यूएसनगर भी बनाया गया है। अपूर्वा पांडे को सीडीओ पौड़ी और मनीष कुमार को सीडीओ पौड़ी, आकांक्षा वर्मा को एमडी सिडकुल, अंशुल सिंह को सीडीओ अल्मोड़ा और सीडीओ अल्मोड़ा नवनीत पांडे को निदेशक शहरी विकास की जिम्मेदारी दी गई है।