उत्तराखंड: The TCS में चयनित हुए, देश भूमि के इस युवा ने अच्छी नौकरी छोड़कर अपनाया देश सेवा को!

देहरादून: पहाड़ के युवाओं में अपने सपने को पूरा करने के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं। भले ही उनके पास आराम हो लेकिन वह अपने सपनों के साथ समझौता नहीं करते हैं। और अगर सपना देश सेवा का हो तो फिर संकल्प और मजबूत रहता है। टिहरी गढ़वाल के बुडकोट निवासी अभिषेक बडोनी ने इस कथन को सही साबित किया है। उनका भारतीय सेना में कमीशनअधिकारी के रुप में चयन हुआ है। अभिषेक बडोनी अब अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी चेन्नई के लिए रवाना होंगे और 30 अक्टूबर से उनकी ट्रेनिंग शुरू हो गई है।

चंद्रबदनी गांव निवासी अभिषेक बडोनी ने सेना में जाने का सपना अपने घर में ही देखा। उनके दादा सेना में थे और वहीं से उन्होंने भारतीय सेना में जाने का सपना देखा था, जो अब पूरा हो गया है। अभिषेक के पास अच्छी नौकरी थी लेकिन उन्होंने सेना में जाने की सपने को बिल्कुल नहीं छोड़ा। पिता ओमप्रकाश बडोनी ने बताया कि अभिषेक का बीटेक करने के बाद द TCS में चयन हो गया था लेकिन उन्होंने सेना में जाने की तैयारी नहीं छोड़ी।

उनके पॉजिटिव न्यूज़ की ओर से अभिषेक और उनके परिजनों को हार्दिक बधाई