गुरुवार को लोकगायिका हेमा आर्या का शिबुवा लौंडा गीत रिलीज हुआ। जिसके बाद यह गीत पल भर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लोगों ने कई रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिये। दर्शकों का भरपूर प्यार देखकर लोकगायिका हेमा आर्या गदगद हो उठी।
बता दे कि हेमा आर्या उत्तराखंड की लोकगायकी में एक नई गायिका के तौर पर उभरकर सामने आयी है। उनकी सुरीली आवाज का हर कोई दीवाना है। एक बार फिर शिबुवा लौंडा गीत गाकर उन्होंने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है। अगर आपके अभी तक यह गीत नहीं सुना है तो एक बार बार जरूर सुनें।
लंबे समय से शिबुवा लौंडा के रिलीज होने को लेकर लोगों में उत्साह देखने लायक था। आज गीत के रिलीज होते ही लोगों ने इस गीत पर थिरकना शुरू कर दिया। लोकगायिका हेमा आर्या का यह गीत उनके यू-टयूब चैनल हेमा आर्या से रिलीज हुआ जबकि इस गीत को पत्रकार जीवन राज ने लिखा है, गीत को सागर शर्मा ने अपने संगीत से सजाया है। यह गीत पहली बार लोकगायिका हेमा आर्या के चैनल से रिलीज हुआ है। बचपन से ही कुमाऊंनी गीत गाने के शौक ने आज हेमा आर्या को लोगों के दिलों में बसा दिया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

Chetan darmwal
June 4, 2022 at 12:09 am
Sibua ki to cheli thi jo police bhrti m aayi hi nhi😂😂😂