उत्तराखंड : पुलवामा में आतंकियों को किया था ढेर अब उत्तराखंड के इस लाल को मिलेगा सेना मेडल, दीजिये बधाई

Uttarakhand News : हमारे उत्तराखंड के 75% युवा इंडियन आर्मी में रहकर देश की सेवा कर रहे हैं । देश प्रेम के जज्बे में अपने घर परिवार को छोड़कर दिन रात सरहद पर रहकर देश की रक्षा करते हैं।

कई बार दुश्मन के साथ लड़ते हुए उन्हें खुद भी शहीद होना पड़ता है ।अपनी जान की परवाह न करने वाले हमारे देश के वीर जवान देश प्रेम के सच्चे उदाहरण हैं।

.

आज हम आपको ऐसे ही एक देश भूमि के वीर सपूत के बारे में बताने जा रहे हैं । मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले के सिरड़ गांव के निवासी विनोद कापड़ी भारतीय सेना में मेजर के पद पर तैनात है। उन्होंने पुलवामा में हुए आतंकी मुठभेड़ में अपनी वीरता का साहस दिखाते हुए घर के अंदर छुप कर बैठे तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया था ।हालांकि इस मुठभेड़ में विनोद खुद भी घायल हुए थे लेकिन फिर भी उन्होंने अपनी जान की परवाह ना करते हुए देश की रक्षा में तीनों आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: भर्ती की भरमार ! वो भी 8 विभागों पे आई सरकारी भर्ती!

विनोद कापड़ी के इस साहसिक कार्य के लिए सेना मेडल (बहादुरी) से उन्हें सम्मानित किया जाएगा।

विनोद की इस उपलब्धि से उनके परिजनों में और उनके क्षेत्र में खुशी की लहर है। यूके पॉजिटिव न्यूज़ की ओर से मेजर विनोद कापड़ी को हार्दिक बधाई।