उत्तराखंड : जिज्ञासा ट्रस्ट द्वारा अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित समर कैंप का हुआ समापन

Dehradoon News : बीते 8 जून 2022 को अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सौड़ा सरोली में समर कैंप का समापन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में श्री बंशीधर तिवारी जी महानिदेशक उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा ,श्रीमती सीमा जौनसारी निदेशक एससीईआरटी, श्री राकेश जुगरान प्राचार्य डाइट देहरादून, श्री बलदेव सिंह पंवार जिज्ञासा ट्रस्ट के संस्थापक एवं स्टाफ और पूरी जिज्ञासा टीम उपस्थित रहे ।

इस कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुति हुई । जिनको महानिदेशक महोदय द्वारा सराहा गया और बच्चों के द्वारा बनाए गए 6 दिन की एक्टिविटीज को देखा गया और उसकी प्रशंसा की गई । सभी बच्चों को जिज्ञासा ट्रस्ट की तरफ से पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र बांटे गए।सभी अतिथियों का जिज्ञासा ट्रस्ट ने उपहार और एक-एक पेड़ देकर सम्मानित किया ।

जिज्ञासा ट्रस्ट के संस्थापक श्री बलदेव सिंह पंवार जी द्वारा आगे भी बच्चों को जो आर्थिक रूप से पिछड़े हैं उनके लिए कुछ ना कुछ करने का आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम का आयोजन पिंकी पंवार एलटी हिंदी व सुनीता रावत राजकीय प्राथमिक विद्यालय रायपुर द्वारा किया गया। श्री प्रदीप बहुगुणा जी ने विद्यालय की तरफ से अतिथियों का आभार व्यक्त किया और मंच संचालन श्री दरबान सिंह भंडारी द्वारा किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : असहाय और बेजुबान पशुओं के लिए जिज्ञासा ट्रस्ट ने किया कमाल का काम

जिज्ञासा ट्रस्ट ने इस समापन में आए हुए सभी उन सभी अतिथियों का आभार व धन्यवाद किया जिन्होंने अपना कीमती समय इस कार्यक्रम के लिए दिया था । कार्यक्रम में उपस्थित श्रीमती गुंजिश, श्रीमती पूजा रावत ,श्रीमती सुनीता शर्मा, श्रीमती सुनीता रावत ,श्रीमती सरिता सोलंकी ,श्री सुनील सोलंकी, श्री राजेंद्र रुकमणी ,श्री तेजेंद्र सिंह ,श्री सी पी डडरियाल, श्री गिरीश पुरोहित, श्री अनिरुद्ध मंमगाई, भश्री प्रदीप बहुगुणा, श्रीमती अनीता पुंडीर ,श्रीमती नीतू सिंह, श्रीमती पुष्पा चौहान, श्री बीपी मंडोली ,श्रीमती शकुंतला भंडारी ,श्री प्रवीण जुयाल श्री राकेश, श्री दरबान सिंह भण्डारी,श्री मनीष और प्यारे बच्चों का जिज्ञासा ट्रस्ट द्वारा धन्यवाद किया गया।