उत्तराखंडः (शाबास)- नेशनल गेम्स में बजा देवभूमि का डंका, पायल ने जीता गोल्ड… –

Payal National Games 2022 gold medal : उत्तराखंड की बेटियां लगातार देवभूमि का नाम रोशन कर रही है। आज हर क्षेत्र में बेटियां आगे है। अब एक और बेटी ने देवभूमि का मान बढ़ाया है। नेशनल गेम्स स्वर्ण पदक जीतकर काशीपुर की पायल ने इतिहास बना डाला।

पायल ने एथलेटिक 35 किमी वॉक रेस में स्वर्ण पदक जीता है। इससे पहले यूएस नगर को दो मेडल मिल चुके हैं, पुरुष वर्ग में चंदन ने कांस्य पदक जीता। उत्तराखंड के लिए यह बड़ी उपलब्धि है। पायल ने एथलेटिक्स का ककहरा साईं सेंटर काशीपुर चंदन सिंह नेगी से सीखा है। पिछले कुछ वर्षों से वह बेंगलुरु में उत्तराखंड के रहने वाले दो बार के ओलंपियन गुरमीत सिंह से कोचिंग प्राप्त कर रही हैं।

पिछले साल पायल ने साल सीनियर नेशनल एथलीट चैंपियनशिप के 20 किलोमीटर वॉक रेस में उत्तराखंड को रजत पदक दिलाया था। पायल ग्राम काशीपुर के खरवासा की निवासी हैं। उसने 19 साल की उम्र में साईं केंद्र में चंदन सिंह नेगी से प्रशिक्षण लेना शुरू किया था। पायल के पिता किसान हैं। बेटी की सफलता पर घर में खुशी का माहौल है।