Uttarakhand News: भारतीय सेना का हिस्सा बनकर उत्तराखंड के युवा राज्य का नाम रोशन करें और इस बात पर मोहर लगा रहे हैं कि पहाड़ में युवाओं का जन्म भारतीय सेना में शामिल होने के लिए होता है ,तभी तो औसतन हर घर का एक बेटा देश की सेवा कर रहा है। चंपावत जिले से अच्छी खबर सामने आई है लोहाघाट के रहने वाले शोभित मेहता भारतीय वायु सेना में अफसर बने हैं
एएफटीसी बेंगलौर में शनिवार सम्पन्न पासिंग आउट परेड में शोभित सहित 106 कैडेट कमीशन पास हुए। शोभित बाराकोट ब्लॉक के चाक रेगड़ू के रहने वाले हैं।शोभित ने हाईस्कूल ओकलैंड पब्लिक स्कूल लोहाघाट और इंटर इंसपिरेशन पब्लिक स्कूल हल्द्वानी से किया। इसके बाद उन्हें आईआईआईटी रांची में दाखिला मिल गया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
