उत्तराखंड: मां गिरिजा देवी मंदिर के कपाट खुले, दर्शन के लिए लगी भक्‍तों की लाइन

Ram Nagar News: नैनीताल जनपद के रामनगर में गिरिजा देवी मंदिर 45 दिन बाद पूरी तरह अब श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है। पहले दिन ही श्रद्धालुओं की मां के दर्शन के लिए लंबी लाइन लग गई। करीब पांच सौ अधिक श्रद्धालुओं ने गिरिजा माता के दर्शन किए।


दरसल 16 अक्टूबर को भीषण बारिश की वजह से कोसी नदी में आई बाढ़ से गिरिजा देवी मंदिर व पुल की सीढिय़ां क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिस वजह से मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया था। 21 नवंबर को मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोला तो गया था। लेकिन पुल की सीढिय़ां ठीक नहीं होने की वजह से किसी को मंदिर में माता के दर्शन की अनुमति नहीं थी। जिस वजह से बाहर से आ रहे लोग बिना माता के दर्शन कर लौट रहे थे। ऐसे में श्रद्धालुओं के अलावा प्रसाद विके्रता व दुकानदार माता के मंदिर को खोलने की मांग कर रहे थे।

इसके बाद सीओ ने मंदिर को खोलने पर अपनी सहमति जताई।
फिलहाल पुल में एक ही साइढ से आवाजाही की जाएगी। विधायक प्रतिनिधि मदन जोशी, मंदिर के मुख्य पुजारी मोहन चंद्र पांडे की मौजूदगी में पूजा अर्चना के बीच नारियल फोड़कर मंदिर खोला गया। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने मंदिर में पूजा अर्चना के बाद मन्नत मांगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: खुशखबरी! सालों का इंतजार हुआ खत्म, धामी सरकार है तो संभव है।