उत्तराखंड: लाल कुआं में दिमागी बुखार के टीके का हुआ शुभारंभ, पढ़िए पूरी खबर

Uttarakhand News: कहते हैं स्वास्थ्य सबसे बड़ा धन है। स्वास्थ्य है तो सब कुछ है । इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमारे देश के भविष्य ( बच्चे )के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए दिमागी बुखार के टीके का आज लालकुआं में शुभारंभ किया गया ।

आज लालकुआं में दिमागी बुखार के टीके का शुभारंभ कन्या जूनियर हाई स्कूल मे सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती और डॉ हरीश चंद्र पांडे द्वारा किया गया , जिसमें कन्या जूनियर हाई स्कूल की छात्राएं और गुज्जर चीड़ खता स्कूल के 135 बच्चों को दिमागी बुखार के टीके लगाए गए । इस अवसर पर सभासद धन सिंह बिष्ट , डॉक्टर लव पांडे, डॉ के एम गुप्ता, गोविंदी भैसोड़ा, शांति जीना समेत स्कूल के समस्त स्टाफ के लोग उपस्थित थे।