उत्तराखंड: भक्ति हो तो ऐसी उत्तराखंड के ये युवक पैदल ही निकल पड़े खाटू श्याम के दर्शन को, जानिए

Uttrakhand News : ईश्वर में आस्था पर अटूट विश्वास इंसान को कुछ भी करा सकता है और इसका जीता जागता उदाहरण है लाल कुआं नगर के यह युवक जोकि खाटू श्याम के दर्शन के लिए 650 किलोमीटर की पैदल यात्रा करके खाटू श्याम के दर्शन कर 16 जनवरी को अलग-अलग शहरों में जाते हुए रींगस पहुंचेंगे।

वहां से आगामी 17 जनवरी को और भारतवर्ष के दूसरी जगहों से आए हुए श्रद्धालु यात्रियों को लेकर सैकड़ों की तादाद में राजस्थान खाटू श्याम की भव्य निशान यात्रा में शामिल होंगे और अपने धार्मिक अनुष्ठान को सफल बनाएंगे।

खाटू श्याम के दर्शन के लिए इस पैदल निशान यात्रा में जाने वाले यह दो युवक लाल कुआं के रहने वाले मनमीत राठौर और गुरु शंकर ठाकुर है। स्थानीय लोगों ने मनमीत राठौर और गुरु शंकर दोनों को तिलक चंदन लगाकर फूलों की माला पहना कर बहुत धूमधाम तरीके से बैंड बाजे के साथ नगर की सीमा तक पहुंचाया है।