Uttarakhand News: आज उत्तराखंड के युवा देश-विदेश अपनी प्रतिभा अपने हुनर का डंका बजा रहे हैं अपनी प्रतिभा और हुनर के दम पर ही इन युवाओं ने उत्तराखंड का नाम चारों दिशा में रोशन किया है।
इसी क्रम में आज हम बात कर रहे हैं मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के भैंसिया छाना ब्लॉक के गैनार सेराघाट गांव के निवासी डॉ राहुल बिष्ट की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉ राहुल बिष्ट वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर बन गए हैं । यदि बात की जाए राहुल की प्रारंभिक शिक्षा की तो वह हल्द्वानी से ही हुई है राहुल ने इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई सैनिक घोड़ाखाल स्कूल से की है।
बाल्यकाल से ही राहुल वायु सेना में जाना चाहते थे। उनकी कड़ी मेहनत से उनका यह सपना पूरा हुआ है। राहुल अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और गुरुजनों को देते हैं।
यूके पॉजिटिव न्यूज़ की ओर से राहुल और उनके परिजनों को हार्दिक बधाई ।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

Pa Bhandari
June 11, 2022 at 4:20 pm
बहुत सुंदर जी praud of you, मेरे बहिन के पोते जो गंगोलीहाट के निवासी है name सावन बोहरा ने भी लास्ट ईयर फ्लाइंग ऑफिसर की ट्रेनिंग पूरी की , बधाई हो आप को भी