उत्तराखंड: देवभूमि की इस बेटी और लाल ने हिमालयन एमटीवी साइकिल चैलेंज में मारी बाजी

Uttarakhand News : बीते दिनों पहाड़ की रानी मसूरी में उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की ओर से फूड फेस्टिवल का आयोजन किया गया । इस फूड फेस्टिवल के समापन के मौके पर ही उत्तराखंड हिमालयन एमटीवी चैलेंज साइकिल रैली का आयोजन भी किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य प्रदेश के पर्यटन को बढ़ावा देना और एक सुरक्षित यात्रा का संदेश देना था।

इस हिमालयन एमटीवी चैलेंज साइकिल विजेता देवेश पवार पुरुष वर्ग में बने और सुनीता श्रेष्ठा ने महिला वर्ग में बाजी मारी।

इस फूड फेस्टिवल के समापन पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी हुआ जिसमें कलाकारों ने एक से एक बढ़कर कार्यक्रम प्रस्तुत किए ।तथा साइकिल रैली को जीतने वाले प्रथम विजेता को ₹30000 व प्रमाण पत्र दिया गया तथा दूसरे स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को ₹15000 और तीसरे स्थान पर आने वाले को साढ़े रु 7000 का इनाम दिया गया।