Uttarakhand News: यदि आपके अंदर कुछ कर गुजरने का हौसला हो तो मंजिल आपको मिल जाती है, ऐसा ही कुछ कारनामा कर दिखाया है हल्द्वानी के रहने वाले अभिषेक लोहनी ने, अभिषेक ने राष्ट्रीय पैरा टेबल टेनिस प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल कर हल्द्वानी शहर और पूरे उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। टेबल टेनिस प्रमोशन एसोसिएशन के तत्वाधान में मध्यप्रदेश के इंदौर में 27 से लेकर 30 अप्रैल तक चल रहा था, जिसमें उत्तराखंड के 2 प्रतिभागियों ने भाग लिया था, अभिषेक लोहनी ने प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय रैंकिंग में दूसरा स्थान प्राप्त किया, उत्तराखंड प्रांत के लिए गर्व की बात है।
अभिषेक ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच अंकित राय और उनकी एकेडमी पडीलर्स को दिया है, अभिषेक ने कहा कि बिना कोई फीस लिए उनके कोच और उनकी एकेडमी ने उनको प्रशिक्षण दिया, अभिषेक के माता-पिता देवलचौड़ में चाय का ठेला लगाते हैं, उसी से उनकी आजीविका चलती है, लेकिन अभिषेक के हौसले इस कदर बुलंद थे कि आर्थिक तंगी भी उनका कुछ नहीं कर सकी और आज उन्होंने पूरे देश में पैरा टेनिस प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल कर अपने माता पिता के साथ ही पूरे हल्द्वानी शहर का नाम रोशन किया है, जिस पर सभी उनको बधाई दे रहे हैं।
Uk positive, न्यूज़ की ओर से अभिषेक और उनके परिजनों को हार्दिक बधाई व शुभ कामनाएं ।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
